शाही प्याज सब्जी

शाही प्याज की सब्जी/onion veg curry

शाही प्याज की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी और लाजवाब होती है। घर पर अगर अचानक से मेहमान आ जाए और बनाने के लिए सब्जी ना हो झटपट बनाएं शाही प्याज की सब्जी।

आवश्यक सामग्री ingredients for Shahi pyaj/ Onion veg curry


  • प्याज - 7-8
  • टमाटर - 3-4 (मीडियम)
  • जीरा - 1/4 चम्मच
  • हरी मिर्च - 2-3
  • धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच
  • फ्रेश मलाई - 1/2 कप
  • साबुत धनिया - 1/4 चम्मच
  • गरम मसाला - 1/4 चम्मच

शाही प्याज की सब्जी बनाने की विधि procedure of Shahi pyaj 


  • सबसे पहले प्याज को आगे और पीछे से काट कर साफ कर ले
  • अब प्याज में प्लस का साइन बनाते हुए कट लगाए।

  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें और सारी प्याज को फ्राई कर लें। इन्हें एक बर्तन में अलग से रख दें।


शाही प्याज की सब्जी के लिए ग्रेवी onion curry grevi


  • टमाटर, हरी मिर्च, साबुत धनिया, जीरा को मिक्सी जार में डालकर अच्छे से पीस लें।
  • एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें इस पेस्ट को डाले , 3-4 मिनट तक भूनें। अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें। मसालों को तेल ऊपर आने तक अच्छे से भूनना हैं।
  • तेल ऊपर आने के बाद इसमें मलाई, गरम मसाला मिलाएं और 2 मिनट पकाएं फिर इसमें फ्राई की हुई प्याज डाल दें और अच्छे से मिक्स करें। आवश्यकता हो तो थोड़ा पानी मिला कर ग्रेवी को पतला करे।
  • सब्जी तैयार हैं।

सुझाव suggestion


  • प्याज साइज़ के ही लें, अगर छोटे होगें तो फ्राई करते समय बिखर जाएंगे।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

बिना अरारोट के घर पर बनाए स्पंजी रसगुल्ले🥣

कुरकुरे चना मसाला

बिना इमली के बनाएं खट्टी मीठी चटनी