अमचूर की झटपट खट्टी मीठी चटनी - Instant Sweet and Sour Chutney for Chaat | Amchoor chatney अमचूर की चटनी आम के पाउडर से बनायीं जाती है । इसे इमली की चटनी की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। गुणकारी होने के कारण यह पेट की समस्याओं और पाचन के लिए फायदेमंद है। अमचूर की चटनी बहुत जल्दी बन जाती हैं। इसे हम दही बड़े, समोसे, चाट आदि के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। Ghar Ka Khana Recipes आवश्यक सामग्री - Ingredients for amchoor sweet chatney गुड़ - 1 कप अमचूर पाउडर - ¼ कप लाल मिर्च पाउडर - ½ चम्मच अदरक पाउडर - 1/4 चम्मच भुना हुआ जीरा - 1/4 चम्मच काला नमक - 1/4 चम्मच काली मिर्च - 1/4 चम्मच नमक - स्वादानुसार विधि - How to make Instant Khatti Meethi Chatney अमचूर पाउडर से चटनी बनाने के लिए एक कढ़ाई में अमचूर पाउडर, 1 कप पानी, तोड़ कर बारीक किया हुआ गुड़ डाल कर धीमी आंच पर पकने के लिए रख दें। जब उबाल आ जाए और गुड़ के अच्छी तरह से पानी में घुल जाने पर इसमें काला नमक, काली मिर्च, भुना हुआ जीरा, अदरक पाउडर, लाल मिर्...
Nice recipe
ReplyDelete