शाही प्याज सब्जी
शाही प्याज की सब्जी/onion veg curry शाही प्याज की सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी और लाजवाब होती है। घर पर अगर अचानक से मेहमान आ जाए और बनाने के लिए सब्जी ना हो झटपट बनाएं शाही प्याज की सब्जी। आवश्यक सामग्री ingredients for Shahi pyaj/ Onion veg curry प्याज - 7-8 टमाटर - 3-4 (मीडियम) जीरा - 1/4 चम्मच हरी मिर्च - 2-3 धनिया पाउडर - 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर - 1/4 चम्मच फ्रेश मलाई - 1/2 कप साबुत धनिया - 1/4 चम्मच गरम मसाला - 1/4 चम्मच शाही प्याज की सब्जी बनाने की विधि procedure of Shahi pyaj सबसे पहले प्याज को आगे और पीछे से काट कर साफ कर ले अब प्याज में प्लस का साइन बनाते हुए कट लगाए। एक कढ़ाई में तेल गरम करें और सारी प्याज को फ्राई कर लें। इन्हें एक बर्तन में अलग से रख दें। शाही प्याज की सब्जी के लिए ग्रेवी onion curry grevi टमाटर, हरी मिर्च, साबुत धनिया, जीरा को मिक्सी जार में डालकर अच्छे से पीस लें। एक कढ़ाई में तेल गरम करें और इसमें इस पेस्ट को डाले , 3-4 मिनट तक भूनें। अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर ड...